फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
उज्जैन । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के मान से फोटो निर्वाचन नामावली-2019 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि बुधवार 26 दिसम्बर 2018, दावे-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019, दावे-आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 से पूर्व, डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी 2019 से पूर्व किया जायेगा। इसी प्रकार मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन शुक्रवार 22 फरवरी 2019 को किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार समस्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधीक्षक श्रीमती प्रीति चौहान को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने श्रीमती चौहान के सहयोग हेतु एक दल गठित किया है। दल में राजस्व निरीक्षक श्री उद्धव देराड़ी, निर्वाचन कार्यालय के संयोजित कर्मचारी श्री विजय परमार तथा निर्वाचन कार्यालय में संयोजित सहायक अध्यापक श्री सौरभ कोठारी रहेंगे। जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन फोटो निर्वाचन नामावली-2019 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट जिले के प्रभारी अधिकारी श्रीमती चौहान को प्रस्तुत करेंगे और प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन संकलित जानकारी कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगी।