top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना कार्य के लिये तृतीय रेण्डमाईजेशन 11 दिसम्बर को किया जायेगाकार्य के लिये तृतीय रेण्डमाईजेशन 11 दिसम्बर को किया जायेगा

मतगणना कार्य के लिये तृतीय रेण्डमाईजेशन 11 दिसम्बर को किया जायेगाकार्य के लिये तृतीय रेण्डमाईजेशन 11 दिसम्बर को किया जायेगा


 

कम्प्यूटरीकरण कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 के मतगणना कार्य के लिये मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं सूक्ष्म प्रेक्षकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के समक्ष 11 दिसम्बर को प्रात: 5 बजे किया जायेगा और उसी समय सम्बन्धितों को नियुक्ति आदेश जारी कर उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने मतगणना के परिणाम, रूझान का डाटा सम्प्रेषण व कम्प्यूटरीकरण कार्य के लिये विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त कर पूर्व में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। मतगणना 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के पूर्व डाक मतपत्रों की गणना का कार्य होगा। कलेक्टर ने नियुक्त किये गये अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के दिन 11 दिसम्बर को प्रात: 4 बजे मतगणना स्थल सांवेर रोड स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। डाटा सम्प्रेषण कार्य एनआईसी के डीआईओ श्री धर्मेन्द्र यादव के निर्देशन में सम्पादित किया जायेगा।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत कम्प्यूटर कार्य के प्रभारी अधिकारी श्री भरत व्यास एवं श्री राजेन्द्र गुप्त नियुक्त किये गये हैं। इनके साथ ही कम्प्यूटर कार्य के लिये श्री प्रदीप सिंह, श्री धीरज मिश्रा एवं प्रोग्रामर श्री सुधीर नातू को भी दायित्व दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की वेब साइट पर मतगणना परिणाम/रूझान का डाटा के प्रेषण का कार्य एवं कम्प्यूटर लेब के लिये श्री व्हायके जोशी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा खाचरौद के लिये श्री संजय अन्वेकर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के लिये श्री अमोल गोसावी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना के लिये श्री पंकज जैन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के लिये श्री विनोद रिमझा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के लिये श्री प्रभाकर शर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के लिये श्री चन्द्रभानसिंह दोहरे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के लिये श्री संजय लालवानी को नियुक्त किया गया है। रिजर्व में श्री संजीव भोजक को रखा गया है।

 

    इसी तरह मतगणना के दिन चक्रवार परिणाम-पत्रक सारणीयन कक्ष से आरओ कक्ष तक पहुंचाने के लिये श्री संजय अष्ठाना, श्री संजय चौरसिया को नियुक्त किया गया है। इसी तरह मतगणना कक्ष से कम्प्यूटर कक्ष तक जानकारी लाने के लिये विधानसभा नागदा-खाचरौद के लिये श्री राहुल सिंह, महिदपुर के लिये श्री सतकुमार लोट, तराना के लिये श्री प्रेमपाल, घट्टिया के लिये श्री ज्ञानचन्द वर्मा, उज्जैन उत्तर के लिये श्री मनीष श्रीवास्तव, उज्जैन दक्षिण के लिये श्री राजेश नवले और बड़नगर के लिये श्री अशोक ललावत को नियुक्त किया गया है। रिजर्व में श्री मनोज विश्वकर्मा को रखा गया है।

 

Leave a reply