top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्मचारी मतगणना में सौंपे गये कार्य का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें

कर्मचारी मतगणना में सौंपे गये कार्य का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें


 

गलती होने पर दण्डात्मक कार्यवाही होगी, कलेक्टर ने प्रशिक्षण में दिये कड़े निर्देश

    उज्जैन । मतगणना के दिन स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष तक सीयू एवं प्रारूप-17ग लाने एवं वापसी के लिये नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने उक्त कार्य में लगाये गये समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ एवं मन लगाकर करें। कलेक्टर ने नागदा-खाचरौद के लाइजनिंग आफिसर श्री दयाराम निगम पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर कर्मचारी प्रकाश शर्मा को तुरन्त हाजिर करवाया जाये। कलेक्टर ने तत्काल इस सम्बन्ध में रिटर्निंग आफिसर को भी हिदायत दी।

पहले चरण की गणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं अनाउंस के बाद

दूसरे चरण की गणना के लिये मतगणना हॉल में मशीनें बुलवाई जायें

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से पूछा कि उन्हें क्या काम सौंपा है? प्रशिक्षणार्थियों ने दी गई जिम्मेदारियों के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सीयू एवं प्रारूप-17ग स्ट्रांगरूम से मतगणना हॉल में लाने एवं वापसी की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी की होगी। गलती होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, इसलिये अधिकारी-कर्मचारी टीमवर्क एवं समझदारी के साथ अपने कार्य को पूर्ण करें। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी श्री एचएस गेहलोत को इस कार्य का रिकार्ड मेंटेन करने के निर्देश दिये हैं।

परिवहन व्यवस्था में ड्रेसकोड रहेगा

    स्ट्रांगरूम से मतगणना हॉल तक की सामग्री की परिवहन व्यवस्था में कर्मचारियों को अलग-अलग विधानसभा के अलग-अलग रंग के ड्रेसकोड निर्धारित किया गया है।

स्ट्रांगरूम खोलना एवं ईवीएम परिवहन

    मतगणना मंगलवार 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के पूर्व स्ट्रांगरूम जनप्रतिनिधि, सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक एवं कोषालय अधिकारी के समक्ष खोला जाकर पंचनामे पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। स्ट्रांगरूम खुलने पर जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी आदि को अन्दर का मुआयना कराया जायेगा। स्ट्रांगरूम से मशीन सीयू एवं प्रपत्र-17ग के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 1 रेण्डम वीवीपेट मशीन जारी की जायेगी। मतगणना चरणवार की जायेगी।

    प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी, सहायक जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सोनी, डॉ.विजय सुखवानी, डॉ.संदीप नाडकर्णी आदि ने दिया और सौंपे गये कार्यों के बारे में सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी।

 

Leave a reply