top header advertisement
Home - उज्जैन << नई वेदीजी में विराजमान होंगे भगवान

नई वेदीजी में विराजमान होंगे भगवान


 
उज्जैन। परम पूज्य आचार्य श्री १०८ पुष्पदंत सागरजी महाराज के परम शिष्य परम पूज्य मुनि श्री १०८ प्रगल्भ सागर जी महाराज उज्जैन शहर के श्री शांतिनाथ दि. जैन मंदिर जैन बिर्डिंग फ्रीजंग में विराजमान है। महाराज जी के सानिध्य में नई वेदी जी में विराजित होंगे। भगवान एवं धरनेंद्र पद्मावती क्षेत्रपाल बाबा व सरस्वती माता जी की वेदी शुध्दि आज रविवार प्रातः 9 बजे वेदी शुद्धि होगी। प्रातः 9.30 बजे वेदी जी में भगवान विराजमान पश्चात महाराज श्री के मंगल प्रवचन ओर प्रवचन के पश्चात हवन तत्पश्यात वात्सल्य भोज होगा। 
समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जो वेदी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज होने जा रहा है उसमें वेदी प्रतिष्ठा में मुख्य बात यह है कि यहां पर जो वेदी जी बनाई गई है उसमें लगभग 2 माह से भी अधिक का समय लगा है और राजस्थान के कई कारीगरों ने आकर सोने का काम इन वेदियों में किया है। इसमें से बीच वाली वेदी जी का शुद्धीकरण होकर पुनः भगवान विराजित किए जाएंगे। 5 भगवान विराजित किए जाएंगे जिसमें से तीन शांतिनाथ भगवान एवं 2 पारसनाथ भगवान विराजित होंगे एवं वहीं धरनेंद्र पद्मावती क्षेत्रपाल बाबा एवं सरस्वती माता जी की भी वेदी जी में सोने का काम पूर्ण हो चुका है उन वेदिओ का भी शुद्धिकरण होकर वहां पर चारों प्रतिमाएं विराजित किए जाएंगे।

Leave a reply