top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के भस्मारती गेट के पास के दो अवैध मकान तोड़े मकान मालिक बिजली व पानी अवैध रूप से मंदिर से ले रहे थे

महाकाल मंदिर के भस्मारती गेट के पास के दो अवैध मकान तोड़े मकान मालिक बिजली व पानी अवैध रूप से मंदिर से ले रहे थे


उज्जैन । जिला प्रशासन के निर्देशन में आज श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भस्म आरती गेट के पास स्थित कुमुद रंजन त्रिवेदी एवं मनोरंजन त्रिवेदी के  अतिक्रमण कर  बनाये गए दो मकान नगर निगम की गैंग द्वारा तोड़ दिए गए। लंबे  समय  मंदिर भूमि पर   अतिक्रमण कर  उक्त मकान बनाए गए थे ।अतिक्रमण   हटाते  समय प्रशासन के अधिकारियों के ध्यान में आया कि  अतिक्रामक  त्रिवेदी  बंधु अपने घर की बिजली एवं पानी अवैध रूप से महाकालेश्वर मंदिर के कनेक्शन से चला रहे थे ।कलेक्टर  श्री मनीष सिंह  के  निर्देश  पर  एस डी एम श्री अनिल बनवरिया  जब  अतिक्रमण हटाने  गए और मेन लाइन से बिजली काट  दी गई । लाइट काट देने के बाद भी उक्त घरों में बिजली जलना पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त दोनों व्यक्ति घरों की बिजली, पानी  महाकाल मंदिर से अवैधानिक तौर पर ले रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा आज सुबह दोनों मकानों को हटाने की कार्यवाही करवाई गई।  संबंधितों के विरुद्ध  वैधानिक  कार्यवाही  की जा रही है ।

Leave a reply