माधव कॉलेज ऐतिहासिक कॉलेज है, इसका जीर्णोध्दार बेहद जरूरी
माधव कॉलेज के निरीक्षण के दौरान बोले उच्च शिक्षा आयुक्त अजीतकुमार
उज्जैन। माधव कॉलेज ऐतिहासिक कॉलेज है, इसका जीर्णोध्दार बेहद जरूरी है। इसमें विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए नए कक्षों का निर्माण शीघ्र किया जाना चाहिये, मैं अगले दौर पर इसको नवाचार के साथ देखना चाहता हूं।
यह उद्गार मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त अजीतकुमार ने माधव कॉलेज के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने महाविद्यालय के ऐतिहासिकता का परिचय आयुक्त से कराया और उन्हें बताया कि पूर्व में ही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जीर्णोध्दार एवं नवीन कक्षों के निर्माण हेतु योजना बनाकर भेजी जा चुकी है। आपके मार्गदर्शन में हम शीघ्र ही नवीन कक्षों का निर्माण करने के लिए संकल्पित हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत विश्वविद्यालयीन संवर्ग के कर्मचारियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विक्रम वर्मा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. मंसूर खान, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. मोहन निमोले सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी डॉ. जफर मेहमूद ने दी।