काले झंडे लगाकर किया विरोध, हुआ आचार संहिता का उल्लंघन
अखिल भारत हिंदू महासभा ने कलेक्टर, एसपी को शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
उज्जैन। आचार संहिता होने के बावजूद विशेष समुदाय द्वारा काले झंडे लगाकर विरोध करने पर अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तथा एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
अभा हिंदू महासभा गौरक्षा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभारी होने के बावजूद 6 दिसंबर को कोट मोहल्ला स्थित फतेह मस्जिद पर दुआ के नाम पर एकत्रिकरण किया गया और काले झंडे लगाये साथ ही यातायात बाधिक कर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन भारी पुलिसबल की मौजूदगी में हुआ फिर भी प्रकरण कायम न होना आश्चर्य की बात है। वहीं दूसरी ओर युवा भगवा जागरण मंच हरसिध्दि द्वारा रूद्रभैरव विक्रमादित्य की मूर्ति के समीप आरती की अनुमति थाने से चाही गई थी जिस पर पुलिस महाकाल ने अनुमति देने से मना कर दिया और तर्क दिया कि आचार संहिता के चलते अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती। मनीषसिंह चौहान एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री हरि माली ने अधिकारियों को शिकायत कर कहा कि एक देश दो कानून क्यों। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।