गर्भवती महिलाओं की प्रसव-पूर्व जांच के लिये नि:शुल्क उपचार शिविर 10 दिसम्बर को
उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव-पूर्व जांच के लिये नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जायेगा। निजी चिकित्सकों के द्वारा प्रतिमाह शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित किये जाते हैं। शिविर प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित कर निजी चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में 10 दिसम्बर को जिले की समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा नि:शुल्क परीक्षण किया जायेगा। आवश्यकता अनुसार डाइग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। हाईरिस्क स्क्रीनिंग सुविधाएं, एनीमिया, पीआईएच, डाइबिटिज, सोनोग्राफी आदि जांचें नि:शुल्क की जायेगी। इसके अलावा प्रसव-पूर्व महिलाओं को यूरीन, एल्बुमिन, ब्लड शुगर, मलेरिया, एचआईवी, वीडीआरएल ब्लड ग्रुप एवं गर्भावस्था में खतरों की पहचान आदि की नि:शुल्क जांचें की जायेंगी।