दिसम्बर माह में अधिकतम 2 दिन का अवकाश मिलेगा
उज्जैन। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि दिसम्बर माह में शासकीय सेवकों को अधिकतम 2 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाये। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संभाग के समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिले में शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिसम्बर माह में अधिकतम 2 दिन का आकस्मिक अवकाश देने के निर्देश सम्बन्धित कार्यालय प्रमुखों को देना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने समस्त शासकीय विभागों के संभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।