बाबा साहेब के संदेश को अपने आचरण में लाना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि - मंत्री पारस जैन
उज्जैन। बाबा साहब ने संदेश दिया था शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो, उसी संदेश को हम सबको अपने आचरण में लाना चाहिए एवं समाज के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए। बाबा साहब के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उक्त बात बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 62वीं पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उर्जा मंत्री पारस जैन ने कही। अजा मोर्चा नगर जिला उपाध्यक्ष प्रकाश गोमे ने बताया कि टावर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, सुरेश गिरी, मुकेश टटवाल, विक्रम सिंह गोंदिया ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला एवं बाबा साहब के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। आभार नगर जिला मंत्री सुरेंद्र मेहर माना।