श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव 9 से 15 दिसंबर तक
उज्जैन। जगद्गुरू श्यामनारायणाचार्य महाराज पीठाधीश्वर अयोध्या की प्रेरणा एवं सानिध्य में श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 9 से 15 दिसंबर तक होने जा रहा है। जिसमें कथा व्यास स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज पीठाधीश्वर रामानुजकोट अपनी अमृतवाणी से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण भक्तों को कराएंगे।
डॉ. विनोद बैरागी के अनुसार रामघाट के पास श्री लक्ष्मी व्यंकटेश मंदिर रामानुजकोट में 7 दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा एवं प्रसंगों के आयोजन होंगे। कथा प्रारंभ 9 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा से होगी। 10 दिसंबर को विदुर कथा, वराह अवतार, धु्रव कथा, 11 को जड़भरत, अजामिल, नृसिंह अवतार कथा, 12 को गजग्राह, वामनचरित्र, श्रीराम कृष्ण जन्मोत्सव, 13 को बाललीला, माखनचोरी, श्रीगोवर्धनलीला कथा, 14 को रासलीला, रूम्मणि विवाह कथा तथा 15 दिसंबर को सुदामा चरित्र के साथ कथा विश्राम होगा एवं हवन तथा प्रसादी का आयोजन होगा। स्व. बालारामदास, स्व. श्याणीबाई एवं स्व. लक्ष्मणदास बैरागी की पुण्यस्मृति में आयोजित भागवत कथा में धर्मलाभ लेने का अनुरोध बिंदुबाला बैरागी, डॉ. विनोद बैरागी, अनिता बैरागी, साकार बैरागी ने किया है।