top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग आयुक्त एवं एवं आईजी ने देखी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

संभाग आयुक्त एवं एवं आईजी ने देखी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई


 

कलेक्टर के प्रयासों की सराहना की, मंगलनाथ का होगा सुनियोजित विकास

उज्जैन 06 दिसंबर। संभागायुक्त श्री एम बी ओझा एवं आईजी श्री राकेश गुप्ता ने आज गुरुवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर  तथा चार धाम मंदिर के पास नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को देखा। उन्होंने नगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य सफलतापूर्वक किए जाने पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित पूरे शासकीय अमले की तारीफ की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त एवं आईजी आज दोपहर लगभग 2:00 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तथा वहां महाकाल प्रवचन हॉल के पीछे के क्षेत्र में की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखा। इसके बाद उन्होंने चार धाम मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का मुआयना किया। उन्होंने इस अभियान को निरंतर जारी रखने की बात कही।

इसके बाद संभागायुक्त श्री ओझा एवं आईजी श्री गुप्ता मंगलनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में लगभग चार पांच बीघा क्षेत्र से हटाए गए अतिक्रमण को देखा। यहां पूर्व में अवैध रूप से बने रेस्टोरेंट आदि को हटाया गया है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने संभागायुक्त को बताया कि मंगलनाथ मंदिर विकास के तृतीय चरण के अंतर्गत 5 करोड़ रुपये के कार्य कराए जाने की योजना है। संभागायुक्त ने कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वहां क्षिप्रा नदी में फव्वारे लगाए जाएं, जिससे पानी स्वच्छ रहे। आईजी श्री गुप्ता ने वहां जलकुम्भी हटाए जाने के कार्य की प्रशंसा की।
कलेक्टर ने संभागायुक्त को बताया गया कि मंगलनाथ मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों से विशेष वाहनों के माध्यम से निर्माल्य संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद इसे रीसायकल करने के लिए भेजा जाता है। निर्माल्य से अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि बनाए जा रहे हैं।

 

Leave a reply