top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने मतगणना कार्य के लिये विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये

कलेक्टर ने मतगणना कार्य के लिये विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत 11 दिसम्बर को मतगणना सांवेर रोड स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय उज्जैन में जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की की जायेगी। मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने मतगणना कार्य के लिये विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    नागदा-खाचरौद विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं का प्रभारी खाचरौद तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल को बनाया गया है। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री दयाराम निगम को तथा इनके सहयोग के लिये राजस्व निरीक्षक श्री मोहम्मद सादिक को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 2 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्री सुनील करवरे तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 5 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 1 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 1 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 2 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील करने की समस्त व्यवस्थाओं का प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री यादवेन्द्र त्रिपाठी, श्री रघुनाथ मचार एवं श्री मदनलाल उईके को बनाया गया है। इनके सहायक प्रभारी श्री कैलाशचन्द्र मालवीय एवं श्री विशाल जाटवा रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 12 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। मॉनीटरिंग के लिये अतिरिक्त सहायक के रूप में श्री विजय राजावत एवं श्री चित्रेश वाधे को लगाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    महिदपुर विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी महिदपुर तहसीलदार श्रीमती अनीता चकोटिया को बनाया गया है। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी श्री राजू मेढ़ा और इनके सहयोग के लिये श्री महेशकुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 3 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्रीमती हर्षा पौराणिक नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 6 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 1 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 3 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 4 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री आरके मित्तल, श्री राजेश शाह को बनाया गया है। इनके सहायक प्रभारी श्री एसएल मल्थारे एवं श्री राजेश वर्मा रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 11 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    तराना विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी तराना तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान को बनाया गया है। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया और इनके सहयोग के लिये श्री अजय खेड़े को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 3 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्रीमती सपना शर्मा नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 7 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 1 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 1 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 5 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी नायब तहसीलदार सुश्री सपना शर्मा को बनाया गया है। इनके सहायक श्री केएस सिकरवार और श्री राजेन्द्र माथुर रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 11 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    घट्टिया विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी घट्टिया तहसीलदार श्री शिवराम कनासे को बनाया गया है। इनके सहयोगी श्री भालचन्द्र विपट रहेंगे। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री बंशीलाल पाटीदार और इनके सहयोग के लिये श्री धर्मेन्द्र वर्मा को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 5 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्री अजय अहिरवाल नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 4 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 1 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 1 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 4 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी सीईओ घट्टिया श्री आरपीएस करजरे को बनाया गया है। इनके सहायक श्री सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान और श्री विकास यादव एवं श्री हितेश अग्रवाल रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 14 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    उज्जैन उत्तर विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा को बनाया गया है। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी श्री हेमन्त अजमेरी और इनके सहयोग के लिये श्री सुमित रत्नपारक्षी को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 4 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्री कुलदीप सिंह नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 4 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 2 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 1 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 4 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी श्री अशोक कुमार जैन उपायुक्त विकास एवं सीईओ जनपद उज्जैन को बनाया गया है। इनके सहायक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान और श्री प्रभुलाल वर्मा एवं सहायक प्रभारी श्री अभिमन्यु अंजना एवं श्री कपिल रामपुरिया रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 12 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    उज्जैन दक्षिण विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा को बनाया गया है। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे और इनके सहयोग के लिये श्री शैलेन्द्र जैन को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 2 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्री आलोक चौरे नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 4 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 2 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 1 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 5 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री केपी मेहरा को बनाया गया है। इनके सहायक श्री पीके शर्मा और श्री समीर सोनाने रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 15 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी

    बड़नगर विधानसभा की मतगणना के लिये मतगणना कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी तहसीलदार बड़नगर श्री अनिरूद्ध मिश्रा को बनाया गया है। ईवीएम मशीनों का परिवहन स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक लाइजनिंग अधिकारी श्री मोतीलाल कटारा और इनके सहयोग के लिये श्री सारंग पौराणिक को नियुक्त किया गया है। ईवीएम परिवहन के लिये 14 कर्मचारी लगाये गये हैं। इसी तरह मतगणना टेबल से प्रपत्र-17ग जांच कर प्राप्त करना एवं सारणीयन के लिये प्रस्तुत करने के लिये 2 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। श्री मनोहरलाल वर्मा नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैन्युअल सारणीकरण में गणना पश्चात गणना परिणाम तैयार करना एवं सांख्यिकी सम्बन्धी कार्य के लिये 2 अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कम्प्यूटरीकृत सारणीकरण एवं अन्य कार्य के लिये 6 अधिकारी, पोस्टल बैलेट की मतगणना ईटीपीबीएस हेतु 1 कर्मचारी, एआरओ से टेबुलेशन पत्रक एकत्रित करने के कार्य के लिये 1 कर्मचारी तथा मतपत्र लेखा भाग-2 की छायाप्रति तैयार कर टेबल पर देने के कार्य के लिये 4 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। गणना पश्चात ईवीएम एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सील की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी सीईओ बड़नगर श्रीमती प्रियंका टैगोर को बनाया गया है। इनके सहायक श्री आरएस गुजराती एवं श्री केके शर्मा रहेंगे। गणना पश्चात ईवीएम मशीन आदि दस्तावेजों को सील करने के लिये 12 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार कलेक्टर ने सीलिंग कार्य के लिये लगाये गये कर्मचारियों को मतगणना केन्द्र पर 11 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे उपस्थित होकर अपना कार्य विधानसभा स्ट्रांगरूम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में करेंगे। सभी दल (सीलिंग दल को छोड़कर) रिटर्निंग आफिसर को 11 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना स्थल पर जारी किये गये प्रवेश-पत्र ही मान्य किया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। समस्त अधिकारी-कर्मचारी अपना परिचय-पत्र साथ लेकर आयें। अपने परिचय-पत्र के लिये आदेश की प्रति के साथ एडीएम कार्यालय में सम्पर्क कर प्रवेश-पत्र प्राप्त करें।

 

Leave a reply