top header advertisement
Home - उज्जैन << नई पहल ने किया कुरैशी का अभिनंदन

नई पहल ने किया कुरैशी का अभिनंदन


 
उज्जैन। मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल द्वारा मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का महासचिव नियुक्त होने पर शकेब अख्तर कुरैशी का स्वागत समारोह आयोजित किया। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सय्यद आबिद मीर द्वारा शकेब कुरैशी के मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और सामाजिक तौर पर किये गए कार्याे से सभी सदस्यों को अवगत कराया। शकेब कुरैशी ने नियमित व्यायाम के लाभ पर प्रकाश डालते हुए बॉडी बिल्डिंग के अलावा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उनके द्वारा लिये गये महिलाओं और बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के संकल्प से सभी को अवगत कराया। आभार व्यक्त करते हुए नई पहल के पदाधिकारी शहीद हाश्मी ने कहा कि शकेब कुरैशी का संकल्प अब नई पहल संगठन का भी लक्ष्य होगा। इस अवसर पर नई पहल के अदील अब्दुल हाकिम, एड. आजम बेग, एड. इसराइल खान मंसूरी, एतद अंसारी, क़मर अली माजिद, डॉ अनीस शेख, आफताब रब्बानी, समीरुल हक़, असद अली, डॉ आरिफ खान, अकील एलची, अनीस शैख़, मुहम्मद अतीक खान, डॉ.गुलरेज़ बब्बन, रफ़ीक गोरी, मेहबूब खान उपस्थित रहे। व्यवस्था में सहयोग इमरान शेख, इं.ज़ाहिद खान, शादाब खान, रज़ाक खान, जावेद याज़दानी, निसार खान, फेज़ ज़ाफरी आदि का रहा। कार्यक्रम का समापन शकेब अख्तर कुरैशी को ई. अब्दुल हाकिम खान द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया।

Leave a reply