top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान से लगे सीमा-क्षेत्र में मदिरा केन्द्र बन्द रहेंगे

राजस्थान से लगे सीमा-क्षेत्र में मदिरा केन्द्र बन्द रहेंगे


 

      उज्जैन । राजस्थान राज्य में आगामी 7 दिसम्बर को सम्पन्न होने वाले मतदान के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 5 दिसम्बर 2018 को सायं 5 बजे से 7 दिसम्बर 2018 को मतदान समाप्ति तक राजस्थान राज्य की सीमा से लगी हुई उज्जैन जिले के सीमा-क्षेत्र में देशी-विदेशी मदिरा के क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण को प्रतिबंधित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के निर्देश अनुसार इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य से लगी उज्जैन जिले के लगभग 3 किलो मीटर सीमा-क्षेत्र की परिधि के लिये यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस अवधि में इन क्षेत्रों में मदिरा का क्रय-विक्रय/परिवहन एवं भण्डारण पूर्णत: निषिद्ध रहेगा।

Leave a reply