जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में अब सब-इंस्पेक्टर की होगी तैनाती
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर के साथ जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक न होने से नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। अस्पताल में किसी भी प्रकार की गन्दगी न हो पाये, इस बात का खयाल रखा जाये। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने बताया कि अब पुलिस चौकी पर सब-इंस्पेक्टर की तैनाती की जायेगी। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया को निर्देश दिये कि आईसीयू को और अच्छे ढंग से अपडेट किया जाये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से इलाज, दवाई आदि के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। मरीजों के परिजनों ने बताया कि समय पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों की देखभाल कर उपचार किया जा रहा है।