कार्मल कान्वेंट सी.से. स्कूल कमेड़ में वार्षिकोत्सव देश हमारा संपन्न
उज्जैन। मंगलवार को कार्मल कान्वेंट सी.से. स्कूल कमेड़ में वार्षिकोत्सव ‘देश हमारा’ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के गौरवमयी इतिहास व संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव माउंड कार्मल की प्रॉविशियल सुपिरीयर डॉ. सि. नोयल, उज्जैन डायोसिस के विशप फादर सेबेस्टन वडक्कल ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्राचार्य सि. पवित्रा ने इस अवसर पर समस्त अतिथिगणों, कान्वेंट विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पालकगणों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलन पश्चात स्वागत गीत से हुआ। इसके पश्चात रंगारंग प्रस्तुतियों की कड़ी में प्रार्थना नृत्य, विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट, बाईबल, नृत्य नाटिका, योगा एवं रोप नृत्य प्रस्तुति, महात्मा गांधी द्वारा दर्शाए गए भारत की अतीत से लेकर वर्तमान तक की सभ्यता-संस्कृति एवं विभिन्न क्षेत्रों में विकास यात्रा के संदर्भ मे विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों, संत चावरा व मदर टेरेसा पर आधारित नृत्य नाटिका, राष्ट्रीय एकता एवं विश्व-बंधुत्व की भावना पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियों ने प्रांगण में उपस्थित दर्शकगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव के इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विभिन्न विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस अविस्मरणीय और अनुशासित आयोजन के लिए विद्यालय की प्राचार्य सि. पवित्रा, समस्त स्टॉफ व प्रतिभागियों को बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशप फादर सेबेस्टन वडक्कल एवं डॉ. सि. नोयल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से कार्मल परिवार के समस्त सदस्यों को इस अभूतपूर्व आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन स्कूल केप्टन मा. अब्बास कपाड़िया द्वारा किए गए आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. आराधना ओझा ने दी।