मतगणना 11 दिसम्बर को सम्पन्न होगी, भारत निर्वाचन आयोग ने वीसी के माध्यम से निर्वाचन की गणना के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त ने वीसी के माध्यम से 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पांचों राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए सम्पन्न करायें।
वीसी में मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक पांचों राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को बताया गया। प्रत्येक मतगणना हॉल में 14 मतगणना टेबलों तथा रिटर्निंग आफिसरों की टेबल लगाई जायेगी। प्रत्येक मतगणना हॉल में प्रत्येक मतगणना टेबल के लिये बैरिकेट जालीनुमा लगाये जाने चाहिये, ताकि मतगणना अभिकर्ता को कंट्रोल यूनिट को हैंडल करने से रिटर्निंग आफिसर रोक सके, तथापि मतगणना अभिकर्ता को मतगणना टेबल पर सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया देखने के लिये सभी जरूरी सुविधाएं दी जाना चाहिये। मतगणना हॉल में कोई भी अभ्यर्थी या उनके गणना एजेन्ट प्रतिबंधित रहेंगे, वे केवल रिटर्निंग आफिसर की टेबल तक आ सकते हैं। चुनाव आयुक्त ने पांचों राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के बारे में विस्तार से दिशा-निर्देश देकर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना सम्पन्न कराये जाने को कहा है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
वीसी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर आदि उपस्थित थे।