top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ गिरीश पंड्या की व्यंग्य रचनाएं एवं लघुकथाएं आकाशवाणी पर

डॉ गिरीश पंड्या की व्यंग्य रचनाएं एवं लघुकथाएं आकाशवाणी पर


साहित्यकार डॉ. गिरीश पंडया दिनांक 6 दिसंबर को प्रातः 7:16 पर आकाशवाणी ,इंदौर से प्रसारित कार्यक्रम "साहित्यिकी" में अपनी तीन व्यंग्य रचनाओं  "मंच एडिक्टो का प्रकोप", "ट्वेंटी-20 क्रिकेट देखने से पहले" और "एक फेसबुकनुमा बर्थडे का सेलिब्रेशन" का वाचन करेंगे। इनके साथ ही डॉ. गिरीश पंडया अपनी तीन लघुकथाओं "अधूरा व्याख्यान", "सामाजिकता" और "यह कैसी साधना" का वाचन भी करेंगे। उक्त रचनाओं की रिकॉर्डिंग हाल ही में ऑल इंडिया रेडियो ,इंदौर द्वारा डॉ. गिरीश पंड्या की आवाज में की गई है।

Leave a reply