महाकाल मंदिर में लगे नए एयर कंडिशनर सिस्टम का लोकार्पण
Ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह और गलियारे में हवा का प्रवाह और मौसम के अनुकूल तापमान बनाए रखने के लिए नया एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है। इसका लोकार्पण पं. प्रदीप पुजारी व पं. आशीष पुजारी द्वारा किया गया। प्रशासक अभिषेक दुबे के अनुसार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर में जुटाई जा रही सुविधाओं के क्रम में यह नई व्यवस्था दानदाता के सहयोग से की गई है। इस पर करीब 8 लाख रु. खर्च हुए हैं। इसके लगने से गर्भगृह में ठंड और गरमी के अनुसार तापमान कम या ज्यादा किया जा सकेगा। इससे गर्भगृह में साफ हवा का आवागमन भी होगा। यह मशीन हवा की गुणवत्ता, नमी और तापमान तीनों को नियंत्रित करेगी। इससे गर्भगृह में गरमी में भी घुटन का अहसास नहीं होगा।