गंभीर पेट्रोलिंग दल ने ग्राम खरेट से पंप जब्त किया
Ujjain @ गंभीर पेट्रोलिंग दल ने को दोपहर में ग्राम खरेट से एक मोटर पंप जब्त किया। इसे मिलाकर अब तक गंभीर डेम से 25 मोटर पंप जब्त किए जा चुके हैं। गंभीर डेम के पानी को पीने के लिए सुरक्षित किया गया है। इसके पानी की सुरक्षा के लिए पीएचई का दल नदी किनारे गश्त कर पानी चाेरी के लिए लगाए पंपों पर नजर रख रहा है।