top header advertisement
Home - उज्जैन << लावारिस कार से रखे सुटकेस से मिले 5 हजार रूपए

लावारिस कार से रखे सुटकेस से मिले 5 हजार रूपए


Ujjain @ देवासरोड पर क्षिप्रा विहार मार्ग पर लावारिस कार देख क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कार में सूटकेस भी मिला जिसमें पांच हजार रुपए रखे थे। उक्त कार इंदौर निवासी सेवा निवृत्त पुलिसकर्मी दिनेश जायसवाल की बताई गई है जो उज्जैन में काम से आए थे और गाड़ी पंचर होने पर उसे एक साइड पार्क कर वहीं छोड़ गए थे। पुलिस ने उनसे संपर्क कर इसकी जानकारी ली। नागझिरी पुलिस ने बताया कि कोई संदेह वाली बात नहीं है। जांच कर रहे हैं।

Leave a reply