शहर की पॉवर लिफ्टर गायत्री तोमर मंगोलिया की राजधानी उलन बतर में करेंगी पदक के लिए जोर आजमाईश
उज्जैन। शहर की महिला पॉवर लिफ्टर गायत्री तोमर मंगोलिया की राजधानी उलन बतर में 4 से 8 दिसंबर तक होने वाली एशियन क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पदक के लिए तथा उज्जैन का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए जोर आजमाईश करेंगी। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तोमर रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई यहां से फ्लाईट द्वारा वे मंगोलिया की राजधानी उलन बतर पहुंचेंगी।
कोच उमेश पंवार ने बताया कि पिछले दिनों केरल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर गायत्री तोमर का चयन मंगोलिया के उलन बतर में होने वाली एशियन क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हुआ था। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तोमर रविवार शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुई यहां से 3 दिसंबर की रात को फ्लाईट के द्वारा वे उलन बतर पहुंचेगी। गायत्री तोमर कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ है। रवाना होने से पूर्व प्रेमसिंह यादव, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्र सिंह बैस, रमेश सिसौदिया, अक्षय सिंह, शैलेंद्रसिंह ठाकुर, डॉ विजय अग्रवाल, पंकज गुप्ता, डॉ. शरद नागर ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर तोमर को शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने हेतु शुभकामनाएं दी।