विश्व एड्स दिवस पर भैरवगढ़ जेल में जनजागृति शिविर सम्पन्न
उज्जैन । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सुभिक्षा प्रोजेक्ट के प्रयासों से एड्स जागरूकता शिविर का कार्यक्रम 1 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। शिविर में डॉ.बीएल बंबोरिया एवं उनके सहयोगी फार्मासिस्ट सुश्री खुशबू साहू, सुश्री नगमा आदि के द्वारा जेल में परिरूद्ध बन्दियों के लिये एड्स जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ.बंबोरिया ने परिरूद्ध बन्दियों को एड्स की घातक बीमारी के लक्षण, इससे बचाव एवं उपचार तथा कारणों को विस्तारपूर्वक समझाया। बन्दियों को इस गंभीर बीमारी से छुटकारा पाने के लिये संयमित, दृढ़तापूर्वक रहकर अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा करते हुए एड्स से ग्रसित के उपचार कराये जाने की सलाह दी गई।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ की अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि एड्स जागरूकता शिविर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी एड्स विषय पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया। बन्दियों के बीच गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से विजेताओं को शीत ऋतु से बचने के लिये ऊनी टोपे उपहारस्वरूप प्रदान किये गये। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक श्री एमएस रावत, श्री एसके लड़िया, श्री सलीम खान, सहायक जेल अधीक्षक श्री हीरालाल परमार, सुश्री उज्ज्वला वाघमारे, जेल चिकित्सक डॉ.डेविड नीलम, फार्मासिस्ट श्री रूपसिंह ऊईके आदि उपस्थित थे।