top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला के पास बरामद हुआ दो मुंहा सांप, कीमत 2 करोड़

महिला के पास बरामद हुआ दो मुंहा सांप, कीमत 2 करोड़


Ujjain @ उन्हेल पुलिस ने ग्राम पिपलिया मोलू से दो मुंह का एक सांप पकड़ा है। यह सांप एक ग्रामीण महिला के पास से बरामद हुआ है। वन विभाग उस सांप का नाम चकलोन बता रहा है, विदेशी बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बहुत कम स्थानों पर पाए जाने वाला चकलोन प्रजाति का सांप महिला के पास देखा गया है। सूचना के आधार पर डीएसपी आरपी कोल ने पुलिस टीम बनाकर भेजी तो महिला सहित सांप को बरामद किया गया। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर नागदा न्यायालय में पेश किया गया। महिला के खिलाफ वनजीव संरक्षण अधिनियम धारा 1972/39/9/4/5 के तहत मामला दर्ज कराया है।

Leave a reply