top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन दिवसीय संयुक्त राष्ट्र संघ अधिवेशन का आयोजन

तीन दिवसीय संयुक्त राष्ट्र संघ अधिवेशन का आयोजन


 
उज्जैन। मक्सी रोड जयवंतपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय संयुक्त राष्ट्र संघ अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में मुंबई से आए हुए प्रशिक्षक प्रियंक वसानी एवं राहिल द्वारा नारी सशक्तिकरण, परमाणु शक्ति, अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, नेतृत्व कौशल, कूटनीति संप्रेषण कौशल तथा समझौतावादी नीतियों पर चर्चा की गई।
प्राचार्या रेखा पिल्लई के निर्देशन में अधिवेशन का संचालन शिक्षिका कीर्ति तंवर द्वारा किया गया। तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल नागदा, सेंट पॉल स्कूल उज्जैन, क्वींस कॉलेज इंदौर, तथा भोपाल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्या रेखा ने इस तरह के कार्यक्रमों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ निश्चित ही छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और परिपक्वता बढ़ाती है।

Leave a reply