श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा समारोह में लगी जाजम बिछाने की बोली
आज जाजम मुहूर्त की बोलिया होंगी, जुटेंगे देशभर से समाजजन
उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ के प्रतिष्ठा समारोह की विभिन्न बोलियों के पूर्व शनिवार को जाजम बिछाने की बोली हुई। रविवार को गच्छाधिपति आचार्यश्री मणिप्रभ सागर सूरिश्वरजी की निश्रा में जाजम मुहूर्त की बोलिया होंगी। इसके लिए देशभर से समाजजन जुटे हैं।
प्रतिष्ठा महोत्सव संयोजक कुशलराज गुलेच्छा व प्रचार संयोजक अभय जैन भैया ने बताया कि रविवार को समाजजन जिस जाजम पर बैठकर बोलिया बोलेंगे, उस अभिमंत्रित जाजम को बिछाने तथा उसके बाद उसे घर ले जाने की बोली शनिवार को दानीगेट स्थित श्री अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में आयोजित धर्मसभा में लगाई गई। जिसका लाभ पुखराजमल दिलीपकुमार चोपड़ा परिवार को मिला। उसके पूर्व आचार्यश्री ने धर्मसभा में अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि तीर्थ करीब दो जार वर्ष प्राचीन है। सभी चाहते थे कि इस तीर्थ में मूलनायक प्रभु का बिना उत्थापन किए (स्थान से हटाए बिना) जीर्णोध्दार किया जाए और यह कर लिया गया। इतने उंचे शिखर वाले मंदिर के निर्माण में 11 साल लग गए और अभी भी थोड़ा काम बाकी है। सभा में राजेन्द्र पटवा, राजेश पगारिया, संजय तरवेचा, विकास पगारिया ने गीत संगीत की प्रस्तुति के साथ बोलिया लगाई। उसके पूर्व साध्वीश्री विश्व ज्योतिश्रीजी ने गीत की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष हीराचंद छाजेड़, सचिव चंद्रशेखर डागा, रितेश जैन, तरूण डागा ने बताया कि जाजम मुहूर्त में फले चुंदड़ी, प्रभु के माता-पिता बनने तथा जयजिनेन्द्र आदि की बोलिया बोली जाएंगी। जयजिनेन्द्र की बोली जिसे मिलेगी उसके परिवार का फोटो व नाम आमंत्रण पत्रिका में छपेगा जो देशभर के समाजजनों के यहां पहुंचेगी। ध्वजारोहण की मुख्य बोली प्रतिष्ठा समारोह के दो दिन पहले बोली जाएगी।