नि:शक्त बच्चों की आज 2 दिसम्बर को प्रतियोगिता आयोजित होगी
उज्जैन | प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर रविवार 2 दिसम्बर को नि:शक्त बच्चों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिये महानन्दा नगर स्थित खेल एरिना में उज्जैन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में शासकीय-अशासकीय संस्थाओं के लगभग 500 नि:शक्त बच्चे शामिल होंगे। विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसम्बर को सांस्कृतिक प्रतियोगिता विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित की जायेगी। विजेता प्रतिभागियों को सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी तरह शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वी तक अध्ययनरत समस्त दिव्यांग विद्यार्थियों की रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता सोमवार 3 दिसम्बर को विक्रम कीर्ति मन्दिर में प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी।