top header advertisement
Home - उज्जैन << आताल-पाताल भैरव की आज निकलेगी सवारी

आताल-पाताल भैरव की आज निकलेगी सवारी


Ujjain @ सिंहपुरी स्थित आताल-पाताल भैरव मंदिर से बाबा भैरव की सवारी शाम 6 बजे निकाली जाएगी। भैरव अष्टमी के मौके पर आयोजित तीन दिनी महोत्सव के तहत सवारी मंदिर से प्रारंभ होगी और क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर फिर मंदिर पहुंचेगी। जहां बाबा की आरती पूजन होगा। रविवार को शाम 7 बजे मंदिर पर बटुक कन्या भोज का आयोजन होगा। भैरव अष्टमी पर विक्रांत भैरव पर शुक्रवार को दिनभर अनुष्ठान हुए। आरती-पूजन के साथ रात्रि जागरण किया गया। शहर के अन्य भैरव मंदिरों पर भी शाम को पूजन आरती के बाद प्रसादी वितरित की गई।

Leave a reply