top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेले में प्रहलाद टिपानिया की भजन संध्या, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

कार्तिक मेले में प्रहलाद टिपानिया की भजन संध्या, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध


Ujjain @ कार्तिक मेला मंच पर कबीरपंथी गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया की भजन संध्या हुई। टिपानिया ने अपने गायन की शुरुआत गुरु वंदना लाख-लाख वंदन तम्हारे कोटि-कोटि वंदन, गुरु गुण का सागर, तमै लाख वंदन... से की। इसके बाद टिपानिया ने संत मिलन को चालिये, सद माया अभिमान, जो-जो पग आगे धरे, कोटि यज्ञ समान...सुनाया। संत द्वारे आया रे, जोड़िया दोनों हाथ सहित अन्य कबीरपंथी गीत सुनाए। जरा हल्के गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले... भजन पर श्रोताओं की दाद मिली। टिपानिया के साथ सह-गायन अशोक टिपानिया और विजय टिपानिया ने किया।

Leave a reply