सामाजिक न्याय परिसर में भागवत कथा स्थल का भूमिपूजन कल
13 से 20 दिसंबर तक स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज की कथा का होगा आयोजन
उज्जैन। 13 दिसंबर से सामाजिक न्याय परिसर में राजगुरू श्री श्री 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा ज्ञान गंगा का आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव को लेकर कथा स्थल का भूमिपूजन कल 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे सामाजिक न्याय परिसर में किया जाएगा।
संयोजक एवं मुख्य यजमान श्याम जायसवाल ने बताया कि कथा के पूर्व 13 दिसंबर को महाकाल अन्नक्षेत्र से विशाल कलश यात्रा निकलेगी जिसमें 5100 कलश सर पर धारण किये महिलाएं चलेंगी। तत्पश्चात कथा प्रारंभ होगी जिसमें महाराजश्री 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक भागवत कथा श्रवण कराएंगे।