top header advertisement
Home - उज्जैन << मौलाना रमजान नदवी ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल की अध्यक्षता से बर्खास्त

मौलाना रमजान नदवी ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल की अध्यक्षता से बर्खास्त


 
उज्जैन। ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल की नेशनल सेक्रेटरिएट कमेटी ने एक अहम फैसला सुनाते हुए मध्यप्रदेश अध्यक्ष मौलाना रमजान नदवी को उनके पद से हटा दिया है। कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुफ्ती हनीफ अहरार सुपोलवी ने बताया कि मौलाना रमजान नदवी ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहे। ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल भारतीय संविधान के मुताबिक काम करने वाला संगठन है जो मुल्कभर में फासीवादी ताकते भाजपा आरएसएस के खिलाफ अवामी बेदारी और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम करती है। ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल चुनाव के समय मुल्क को बांटने और धार्मिक वैमनस्यता फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ सेक्यूलर लोकतांत्रिक पार्टियों का समर्थन करती है। प्रारंभिक जानकारी और जमीनी तथ्यों के विश्लेषण के बाद ये पाया गया कि मौलाना रमजान नदवी कौंसिल की जानकारी में लाए बिना कन्नौद सीट जिला देवास के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यक्रम में शरीक हुए इस कारण से उन्हें जिम्मेदारी से हटाने का फैसला लिया गया। आने वाले महीने में प्रदेश अध्यक्ष का दोबारा चुनाव होने तक प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना आसिम सिराजी कार्यवाहक अध्यक्ष रहेंगे। भविष्य में मौलाना रमजान नदवी की कार्यशैली की समीक्षा करते हुए पुनः उन्हें ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल में शामिल करने या न करने का फैसला लिया जाएगा। 

Leave a reply