top header advertisement
Home - उज्जैन << आतंकी मसूद अजहर के तबाही फैलाने के बयान पर अभा हिंदू महासभा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

आतंकी मसूद अजहर के तबाही फैलाने के बयान पर अभा हिंदू महासभा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया


 
राम मंदिर तो बनेगा, दम है तो सामने आ और रोक के दिखा
उज्जैन। जैश ए मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर दी गई धमकी पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया दी गई। मसूद अजहर द्वारा जारी किये ऑडियों में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनातो दिल्ली से काबुल तक तबाही फैला देंगे। हिंदू महासभा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और अजहर रोक के दिखा सके तो दिखा दे।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान ने कहा कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा अयोध्या में राम मंदिर ना बनाने की धमकी भारत सरकार को ऑडियो के माध्यम से दी गई है। अगर जैश ए मोहम्मद के आतंकी संगठन के मुखिया में दम है तो सामने आकर धमकी दे उसे मालूम पड़ जाएगा कि हिंदुओं की ताकत क्या है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होकर रहेगा। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा 1950 से लेकर आज तक हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का केस लड़ा जा रहा है। ऐसे में कई धमकियां मिलती है। चौहान ने कहा हम धमकी नहीं देते, दाऊद इब्राहिम की गाड़ी खरीद कर स्वयं जलाने वाली हिंदू महासभा थी उसका लोहा टॉयलेट पर लगाया गया।

Leave a reply