top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला मंच पर बही स्वरों की गंगा

कार्तिक मेला मंच पर बही स्वरों की गंगा



उज्जैन। नगर निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेले के मंच पर ज्वलंत, अमित, मुकूल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देर रात तक भजनों व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकूल शर्मा के साथ अनामिका, शिवानी, अनुभूति, लय, लक्ष्य, सोनिया ने भी सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियों से समा बांधा। 

Leave a reply