अमर शहीद बलराम जोशी की 45वी जयंती पर आज पुष्पांजलि समारोह
उज्जैन। उज्जैन के गौरव अमर शहीद बलराम जोशी की 45वीं जयंती अमर शहीद बलराम जोशी स्मृति मंच के तत्वावधान में आज शुक्रवार सुबह 10 बजे शहीद पार्क पर मनाई जाएगी। हर साल की तरह अमर शहीद बलराम जोशी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित होगी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा।
संयोजक पंडित देवेंद्र पुरोहित, शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, कमल चौहान, पंडित राजेश जोशी, एडवोकेट हरदयाल सिंह ठाकुर, मंगेश भुजाडे ने शहर के गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि वे सुबह 10 बजे शहीद पार्क पर उपस्थित होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए उज्जैनी के सपूत बलराम जोशी को पुष्पांजलि अर्पित करें। कार्यक्रम में शहीद के पिता राधेश्याम जोशी, माता सरजू देवी जोशी और बहन मां आनंदमई की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। जिसमें गंधर्व कोचिंग क्लासेस के बच्चे भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।