top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा की जीत मतलब प्रजात्रांत्रिक व्यवस्था की हत्या

भाजपा की जीत मतलब प्रजात्रांत्रिक व्यवस्था की हत्या



उज्जैन। मध्यप्रदेश, छत्तीसगड़ एवं राजस्थान के विधान सभा चुनाव में सत्ता के खिलाफ जो आक्रोश देखने को मिला उससे स्पष्ट है कि भाजपा को जनता ने नकारने का मन बना लिया है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि झूठ बोलने वालो को, समाज में नफरत फैलाने वालो को, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वालों को, मंहगाई और बेरोजगारी से देश की जनता का जीवन नर्क बनाने वाली भाजपा सरकार के प्रत्याशियों को जनता ने जिस तरह जगह जगह दुत्कार और अपमानित किया है उससे साफ है कि ईमानदारी से जनता जनार्दन का वोट इनको मिलने वाला नही है। फिर भी यदि इनकी सरकार बनती है तो इस बात पर तनिक भी संशय नही रह जाता कि ईवीएम मशीन को हैक कर भाजपा ने प्रजात्रान्त्रिक व्यवस्था का गला घोंटने का काम किया है। भाजपा ने निर्वाचन में पैसे, शराब के दाम पर जनता को ठगने की भरपूर कोशिश की परंतु जनता का जबाब सटीक था, झुट्ठो चोरों की सरकार, माफ करो इस बार। 

Leave a reply