मतदान के दूसरे दिन ईवीएम एवं वीवीपेट सील, सुरक्षा बल की सुरक्षा में स्ट्रांगरूम
उज्जैन। मतदान के दूसरे दिन गुरूवार 29 नवम्बर को प्रात: राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों के पदाधिकारियों, प्रेक्षकों तथा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों की उपस्थिति में मतदान की वापसी पश्चात मतदान सामग्रियों की सम्पूर्ण प्रक्रिया की संवीक्षा उपरान्त ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के स्ट्रांग रूमों में सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूमों के सील होने के बाद कड़ी सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनात किये गये हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। स्ट्रांगरूम सुरक्षा बल की निगरानी एवं सुरक्षा में 24 घंटे रहेगा। स्ट्रांगरूम के समीप बगैर प्रवेश-पत्र के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिये हैं। प्रेक्षकों ने सातों विधानसभा के रिटर्निंग आफिसरों के साथ आयोग के निर्धारित प्रारूप के 20 बिन्दुओं की संवीक्षा की गई।
मतगणना 11 दिसम्बर को होगी
28 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार 11 दिसम्बर को प्रात: से इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की निगरानी में की जायेगी। इसी दिन मतगणना उपरान्त विजयी प्रत्याशियों को परिणाम के प्रमाण-पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।