top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमानजी ब्राह्मण थे, नाकि दलित वनवासी, मुख्यमंत्री आदिनाथ हिंदूओ से माफी मांगे

हनुमानजी ब्राह्मण थे, नाकि दलित वनवासी, मुख्यमंत्री आदिनाथ हिंदूओ से माफी मांगे


 
उज्जैन। भारत की राजनीति एवं राजनेताओं का स्तर इतना गिर जाएगा हिंदू सनातन धर्म को मानने वालों को ज्ञात नहीं था। एक व्यक्ति साधु का चौला पहनकर भगवान को दलित और सवर्ण में बांटने पर उतारू हो जाएगा यह देश व साधु समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हनुमानजी को दलित बताकर हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ किया है। मुख्यमंत्री योगीनाथ हिंदूओं से माफी मांगे। 
यह मांग अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक महेश पुजारी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। हनुमानजी दलित कैसे हुए आदित्यनाथ इसका प्रमाण दें या ब्राह्मण समाज से शास्त्रार्थ करें। पुजारी ने बताया हनुमानजी यज्ञोपवित धारण करने तथा गौतम ऋषि व माता अहलिया की पुत्री अंजना माता के पुत्र थे। अंजना माता का विवाह श्री केशरी महाराज से हुआ था जो अग्निहोत्री व सांडिल्य गौत्र ब्राह्मण थे तो हनुमानजी दलित कैसे हुए। योगी आदित्यनाथ बतावे तथा ब्राह्मण समाज उनसे शास्त्रार्थ करने को तैयार है या हिंदू समाज से माफी मांगे। 

Leave a reply