top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री कालभैरव अष्टमी पर आज रात 12 बजे महाआरती, कल निकलेगी सवारी

श्री कालभैरव अष्टमी पर आज रात 12 बजे महाआरती, कल निकलेगी सवारी



उज्जैन। श्री कालभैरव भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज सुबह भूत भावन भगवान श्री महाकालेश्वर के सेनापति एवं उज्जयिनी के क्षेत्रपाल श्री कालभैरव महाराज का पूजन अभिषेक, हवन, श्रृंगार एवं रात 12 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। वहीं कल शाम को श्री कालभैरव मंदिर से बाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकलेगी। 
श्री काल भैरव मंदिर के शासकीय पुजारी पं. सदाशिव चतुर्वेदी के अनुसार आज 29 नवंबर को सुबह श्री कालभैरव भगवान का पंचामृत अभिषेक होगा तथा भैरव सहस्त्र नामावली का पाठ होगा। हवन पूजन के साथ ही चोला श्रृंगार किया जाएगा तथा आज रात 12 बजे महाआरती होगी तथा आरती पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। दो दिवसीय महोत्सव में देश विदेश से श्री कालभैरव भगवान के भक्त शामिल होंगे। महोत्सव को लेकर श्री कालभैरव मंदिर को रोशनी से नहलाया गया है आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ फूलों से भी सजाया गया है। वहीं कल भैरव अष्टमी 30 नवंबर शुक्रवार को शाम 4 बजे श्री कालभैरव मंदिर में सवारी का पूजन कलेक्टर मनीषसिंह करेंगे। सवारी में हाथी, घोड़े, रथ, बैंड एवं अखाड़े सम्मिलित होंगे। सवारी श्री कालभैरव मंदिर से आरंभ होकर जेल के मुख्य द्वार से होती हुई सिध्दवट मंदिर पहुंचेगी जहां आरती पश्चात भैरवगढ़ क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः श्री कालभैरव मंदिर पहुंचेगी। 

Leave a reply