top header advertisement
Home - उज्जैन << दोपहर 2 बजे तक उज्जैन जिले में 56.55 प्रतिशत मतदान हुआ

दोपहर 2 बजे तक उज्जैन जिले में 56.55 प्रतिशत मतदान हुआ


 

    उज्जैन । जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत बुधवार 28 नवम्बर को मतदान दिवस पर दोपहर 2 बजे तक 56.55 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। इसमें 57.06 प्रतिशत पुरूष, 56.08 प्रतिशत महिला और 2.63 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

    विधानसभा क्षेत्रवार दोपहर 2 बजे तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 59.65 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 61.69 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 60.45 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 61.53 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 48.18 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 47.79 प्रतिशत और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 59.9 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है।

 

Leave a reply