कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाइन में लग कर किया मतदान, शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं मार्गों का किया निरीक्षण
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुरंजनी सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने कोठी के समीप अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 208 में आम मतदाताओं की तरह लाइन में लग कर मतदान किया। इसके बाद कलेक्टर एवं एस.पी. ने मतदान केन्द्र क्रमांक 207 में चल रहे मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और संबंधित मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहरी में कानून व्यवस्था तथा सुगम मतदान की दृष्टि से विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान की प्रक्रिया का जायजा लिया। पीपलीनाका के समीप श्री मोड़ चतुर्वेदी ब्राह्मण धर्मशाला में स्थापित उज्जैन उत्तर विभानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 92 का निरीक्षण किया। इस मतदान केन्द्र में प्रात: 10 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कलेक्टर ने संबंधित सेक्टर अधिकारियों ने चर्चा कर मतदान की जानकारी प्राप्त की। शहर में भ्रमण के दौरान कमरी मार्ग में पोलिंग एजेन्ट की टेबल पर लगा पार्टी का झंडे को हटवाया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के भ्रमण के पश्चात भरतपुरी स्थित संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में स्थापित किए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी के निगरानी कक्ष ने उज्जैन के विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से प्रसारित होने वाली खबरों का जायजा भी लिया।