संभागायुक्त ने सबसे पहले मतदान किया, फिर की मतदाताओं से वोट डालने की अपील
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत बुधवार 28 नवम्बर को मतदान दिवस पर प्रात: 8.15 बजे उज्जैन दक्षिण के कोठी रोड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-208 पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कोठी रोड स्थित दिव्यांग पार्क, विष्णु सागर पार्क, श्री महाकाल मन्दिर आदि विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं से मतदान की अपील की।