जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान, केन्द्रों के लिये मतदान दल रवाना
उज्जैन @ जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान बुधवार 28 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर से उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किये गये 1777 मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल रवाना हुए। विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण प्रात: संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता ने किया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मतदान सामग्री वितरण कार्य के पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खोला गया और विधानसभावार सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों को मशीनों को सुपुर्द किया।