top header advertisement
Home - उज्जैन << आखिरी दिन माया त्रिवेदी ने किया सघन जनसंपर्क, चुनावी घोषणा पत्र में मतदाताओं की हर अपेक्षा पर खरा उतरने का किया वादा

आखिरी दिन माया त्रिवेदी ने किया सघन जनसंपर्क, चुनावी घोषणा पत्र में मतदाताओं की हर अपेक्षा पर खरा उतरने का किया वादा


 
उज्जैन। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को उज्जैन उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रही माया त्रिवेदी ने सघन जनसंपर्क किया। चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होंने से उन्होंने सोमवार को सुबह जल्दी ही सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया और अमूमन हर गली और मोहल्ले में लोगों के बीच जाकर समर्थन मांगा। 
माया त्रिवेदी ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 1 भैरवगढ़ से जनसंपर्क की शुरुआत की। इस वार्ड में सघन जनसंपर्क करने के बाद उन्होंने कोल्हुखेड़ी, इंदिरानगर, ढाँचाभवन, हिरामिल की चाल, रत्न एवेन्यू, सुदामा नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान वे जहां से गुजरी क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं उनके साथ जनसंपर्क में साथ रहीं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा और शहर को बेकारी और बेरोजगारी के दलदल में धकेलने, शहर की जीवनरेखा शिप्रा नदी के मिटते अस्तित्व की ओर ध्यान नहीं देने और धार्मिक पर्यटन विकास की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। माया त्रिवेदी ने इस दौरान अपना चुनावी घोषणा पत्र भी मतदाताओं को वितरित किया जिसमें उज्जैन में उद्योग धंधे लगवाने की दिशा में कार्य करने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने, सहित मतदाताओं की हर अपेक्षा को पूरा करने का वादा किया गया है।

Leave a reply