69वें संविधान प्रस्तावना दिवस पर हुआ संविधान सभा का आयोजन
उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर 69वें संविधान प्रस्तावना दिवस के मौके पर सर सय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा संविधान सभा का आयोजन हुआ जिसमें संविधान प्रस्तावना का वाचन हुआ और संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई।
सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी फजल बेग ने बताया कि प्रस्तावना का वाचन कविता सोलंकी ने करते हुए कहा कि 26 नवंबर 1949 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पं. जवाहरलाल नेहरू, बेरिस्टर सय्यद मो. सादुल्लाह, सरोजनी नायडू, टी. कृष्णमाचारी, एम. आसफ अली सहित 26 महानुभावों ने संविधान बनाया। संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने बताया कि प्रस्तावना दिवस वाचन कार्यक्रम में शकुंतला मालवीय, अनीता सोलंकी, मंसूर खान, रफीक खान, म.प्र. हज कमेटी मेम्बर हाजी इकबाल हुसैन, सादिक मंसूरी, गुलरेज गौरी, संजय जोगी, जाकिर खान, मो. फारूक, इब्राहीम खान, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अनुदीप गंगवाल, रईस अहमद, शाकिर अंसारी सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। आभार गोल्डी साहनी ने माना।
यह है संविधान की प्रस्तावना
हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उनके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, कर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर 1949 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं।