जिला सहकारी संघ के पूर्व सीईओ बैरागी हुए कांग्रेस में शामिल
दिग्विजयसिंह की आमसभा में सैकड़ों साथियों के साथ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
उज्जैन। जिला सहकारी संघ के पूर्व सीईओ ने ग्राम घट्टिया में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की आमसभा में कांग्रेस के प्रदेश पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय कांग्रेस महामंत्री संजय कपूर, संभागीय पर्यवेक्षक राजेश रीछारिया के समक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जनसामान्य के हितों की संरक्षक एवं सुशासन की राजनीति करती है। कांग्रेस का देश के विकास में अहम योगदान रहा है। कांग्रेस की स्वच्छ रीति नीति से प्रभावित होकर राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की एवं कांग्रेस को प्रदेश में जिताने का संकल्प लिया। इस दौरान उनके साथ रमेश शर्मा, कमलसिंह, शंकरसिंह, नारायणसिंह, रेवनसिंह, सज्जनसिंह, गजराजसिंह, संतोष, गणेश सहित सैकड़ों साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर घट्टिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर पटेल, मनोहर बैरागी, बाबूसिंह आंजना, विजयसिंह गौतम, सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, सत्यनारायण पंवार, मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल आदि मौजूद रहे।