top header advertisement
Home - उज्जैन << हम शपथ लेते हैं, निष्पक्ष, भयमुक्त, किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे

हम शपथ लेते हैं, निष्पक्ष, भयमुक्त, किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे



एनसीसी कैडेट्सों ने लिया संकल्प-स्वयं, अपने परिवार तथा पड़ौसियों से भी कराएंगे मतदान
उज्जैन। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हम, भारत के नागरिक, हमारे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने और विधानसभा निर्वाचन 2018 में भयमुक्त होकर, धर्म, वर्ण, जाति, समुदाय, भाषा या किसी प्रलोभन के सोच विचार से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ लेते हैं। 
उक्त शपथ शासकीय माधव कला एवं वाणिजय महाविद्यालय की एनसीसी इकाईयों को प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने दिलवाई। डॉ. मोहन निमोले व ले. डॉ. दिनेश जोशी के नेतृत्व में हुए इस संकल्प समारोह में एनसीसी कैडेट्स ने स्वयं, अपने परिवार तथा आसपड़ौस के मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान कराने एवं कराने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। 

Leave a reply