मतदान दलों को ईवीएम आज प्रदाय की जायेगी, प्रात: 6 बजे स्ट्रांगरूम खोला जायेगा
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मंगलवार 27 नवम्बर को मतदान दलों को ईवीएम प्रदाय की जायेगी। इसके लिये प्रात: 6 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम विधानसभावार खोले जायेंगे। इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त समस्त प्रेक्षक और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दे दी गई है।