कचरा पांइट को सेल्फी पाईंट में बदलेगा निगम
Ujjain @ शहर के कचरा पाइंट को सेल्फी पाइंट में बदला जाएगा। विभिन्न कचरा पाइंट को नगर निगम कचरा मुक्त कर उनके स्थान पर सेल्फी पाइंट विकसित करेगा। यहां दीवारों की रंगाई-पुताई करवाई जाएगी। साथ ही रंग-बिरंगे चित्र बनाएं जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर रखी कुर्सियों की भी रंगाई-पुताई करवाई जाएगी। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी में स्वच्छता स्थापित करते हुए इसकी सुंदरता में वृद्धि करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने शहर के लोगों से आग्रह किया कि वे शहर को स्वच्छ बनाने और सुंदरता के लिए निगम का सहयोग करें। घरों, प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को सड़क पर न फेंकते हुए डस्टबीन का उपयोग करें। कचरा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन में ही डालें। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके ही डालें। गीले कचरे से घर और प्रतिष्ठानों में ही कंपोस्ट यूनिट स्थापित कर खाद बनाएं। गंदगी करने वालों को रोकें।