डस्टबीन हटाएंगे, फिर भी वहां कचरा फेंका तो जुर्माना
ujjain @ नगर निगम अगले सात में शहर के 50 कचरा पाइंट सात दिन में पूरी तरह खत्म कर देगा। उनके आस-पास के रहवासियों को समझाइश देंगे कि वे कचरा उन पाइंटों पर न डालें। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों में ही कचरा डालें। सात दिन के बाद शहर के सभी कचरा पाइंट से बड़ी डस्टबीन हटा ली जाएगी। उपायुक्त योगेंद्र पटेल के अनुसार इसके बाद भी वहां पर कचरा डाला तो संबंधित पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जिन संस्थानों में ज्यादा कचरा निकलता है, उन्हें गीले कचरे से खाद बनाने का प्लांट स्थापित करना जरूरी है। आयुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार जिन संस्थानों और प्रतिष्ठानों में इसका पालन नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बड़े प्रतिष्ठानों में रोज बड़ी मात्रा में गीला कचरा निकल रहा है लेकिन यह कचरा कहां जा रहा है, इससे क्या किया जा रहा है, इसकी जांच भी की जाएगी। जिन संस्थानों ने लापरवाही बरती और नियमों का उल्लंघन किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।